जमशेदपुर, मई 18 -- टाटा स्टील ने संगठनात्मक बदलाव के तहत अपनी सात सोसाइटीज में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। उपाध्यक्ष (कारपोरेट सर्विसेस) डीबी सुंदरा रामम के सर्कुलर के अनुसार, टाटा स्टील के हेड बिजनेस फायनेंस और कारपोरेट सर्विसेस अनुज मेहंदिरात्ता को आरोग्य भवन, टाटा रिलीफ कमेटी, टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन तथा कांतिलाल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल की प्रबंधन समितियों का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही, वे टाटा स्टील चैरिटेबल ट्रस्ट, जमशेदपुर आर्चरी एसोसिएशन और कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रबंधन समितियों के सदस्य भी बनाए गए हैं। अनुज मेहंदिरात्ता हेड फायनांस एंड अकाउंट्स (ओएमएंडक्यू) योगांता गुप्ता की जगह लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...