जमशेदपुर, दिसम्बर 1 -- टाटा स्टील की ओर से कीनन स्टेडियम में एपेक्स टीक्यूएम अवॉर्ड्स नाइट 2025 का आयोजन किया गया। इस दौरान गुणवत्ता, नवाचार और स्टार्टअप सहयोग को एक ही मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एस्पायर और शिखर प्रोजेक्ट्स, टाटा स्टील इनोविस्टा तथा इग्निशिया प्लेटफॉर्म के उत्कृष्ट प्रदर्शनकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में कुल 79 अवॉर्ड प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन के अलावा पीयूष गुप्ता, आत्रेयी सन्याल, उत्तम सिंह, सुबोध पांडेय और रवि अरोड़ा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का स्वागत संबोधन टाटा स्टील की चीफ टीक्यूएम एंड सीक्यूए तृप्ति श्रीवास्तव ने दिया। एस्पायर और शिखर प्रोजेक्ट्स के तहत वित्त वर्ष 2025 में 7000 से ज्यादा एस्पायर प्रोजेक्ट्स में...