जमशेदपुर, फरवरी 3 -- चक्रधरपुर व आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक का हवाला देकर रेलवे झारखंड, बंगाल व ओडिशा के यात्रियों को परेशान कर रहा है। ट्रेनों के रद्द का एक आदेश खत्म होने से पूर्व नया आदेश दक्षिण पूर्व जोन से जारी हो जाता है। ट्रेनों के रद्द होने, मार्ग बदलने व परिचालन दूरी कम करने से सैकड़ों यात्री परेशान होते हैं। अभी टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 5 फरवरी, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 4 व 5 फरवरी, टाटानगर-बरकाकाना मेमू ट्रेन 5 फरवरी, झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू ट्रेन 5 फरवरी और टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन 5 फरवरी को रद्द रहेगी। इससे पूर्व चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक का हवाला देकर रेलवे में 20 जनवरी से 2 फरवरी तक टाटानगर से हटिया व बिलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द करने का आदेश था। वहीं, धनबाद से स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 5 फरवरी को टाटानगर नहीं आकर आद...