समस्तीपुर, सितम्बर 12 -- उजियारपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच 55 समस्तीपुर रोसड़ा सड़क पर शुक्रवार को एक टाटा सूमो की ठोकर से एक बच्ची जख्मी हो गई। हादसा डिहुली गांव स्थित वार्ड 10 में हुई। जख्मी बच्ची की पहचान डिहुली वार्ड 10 निवासी सुरेश पासवान की बेटी शिवानी कुमारी (13) के रूप में हुई। परिजनों ने अंगारघाट स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए उसे भर्ती करवाया। हादसा के बाद कुछ ही दूरी पर वाहन सड़क किनारे छोड़कर उसमें सवार सभी लोग भाग गया। इस बीच सूचना पर अंगारघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर अंगार थाना ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...