सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर गांव नंदपुर के निकट बाइक सवार की पुलिस की गाड़ी टाटा सूमो से टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बाइक सवार को सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार बिजली विभाग में कार्य करता है। संजय पुत्र कलीराम निवासी जगराता गुर्जर थाना नकुड जो कि रामपुर बिजलीघर पर कार्य करता है। बुधवार की रात करीब 9 बजे गांव नंदपुर के के पास बाइक सवार की पुलिस की गाड़ी से टक्कर हो गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल का नाम संजय पुत्र कलीराम जो रामपुर बिजली घर पर कार्य करता है। थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने बताया कि बाइक सवार ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसको पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। घायल व्यक्ति का नाम संजय बताया जा र...