धनबाद, नवम्बर 29 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा सिजुआ 12 नंबर, तेतुलमुड़ी बस्ती और तेतुलमारी शक्ति चौक में शुक्रवार को शहीद शक्तिनाथ महतो का 48 वां शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद शक्ति की प्रतिमा के गंगाजल और दूध से अभिषेक के साथ हुई। उनकी पत्नी सुची देवी और पुत्री अंजना देवी ने पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की। तेतुलमारी शक्ति चौक पर नई प्रतिमा का अनावरण भी किया गया, जो मार्बल पत्थर से बनी करीब दस क्विंटल वजनी है। सर्वधर्म प्रार्थना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शहीद के पुत्र मनोज महतो ने लाल-हरा मैत्री झंडा फहराया। स्कूली बच्चों ने शहीदी गीत प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से भर दिया। टाटा सिजुआ में सप्ताहव्यापी मेले का उद्घाटन भी किया गया, जबकि रात में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। शक्ति चौक पर गायक नास...