जमशेदपुर, अप्रैल 2 -- जिला प्रशासन के टाटा लीज विभाग में अधिकारियों का कार्यकाल बेहद सीमित रहता है। यहां अधिकारी तीन माह से ज्यादा नहीं टिकते हैं। 16 महीने में इस विभाग ने छह अधिकारी देख लिए हैं। वर्तमान में धालभूम अनुमंडल के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (एलआरडीसी) गौतम कुमार इसके प्रभारी हैं। 17 मार्च को उन्होंने प्रभार संभाला है। इससे पूर्व इस विभाग के प्रभार में एडीसी भगीरथ प्रसाद थे, जिनका कार्यकाल मात्र दो महीने रहा। उनसे पहले आईटीडीए के परियोजना निदेशक आईएएस अधिकारी दीपांकर चौधरी थे, जिनका कार्यकाल करीब चार माह रहा। उनसे पहले सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मोजाहिद अंसारी थे, जिनका कार्यकाल तीन महीने रहा। उनसे भी पहले कार्यपालक दंडाधिकारी डेविड बलिहार थे, जिनका कार्यकाल भी करीब चार माह रहा था। उनसे पहले 23 नवंबर 2024 को तत्कालीन जिला आपूर्ति पदाध...