जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- जमशेदपुर। टाटा लीज नवीकरण के पूर्व तैयारी को लेकर और विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए आज एक बैठक होने वाली है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जिला प्रशासन के इससे संबंधित अधिकारियों के अलावा टाटा स्टील लैंड एंड मार्केट विभाग के अफसर भी इसमें शामिल होंगे। दरअसल 31 दिसंबर को टाटा लीज की अवधि समाप्त हो रही है। इसके नवीकरण के लिए एक बार फिर से लीज समझौता होना है। परंतु इसके नियम व शर्तों पर सहमति बनाने के लिए यह बैठक बुलाई गई है क्योंकि इसमें असहमति के कई बिंदु हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...