जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- टाटा लीज का रेंट फिर दोगुना होगा। इस पर टाटा स्टील भी सहमत है। टाटा लीज को लेकर शुक्रवार को डीसी ऑफिस में हुई पहली औपचारिक द्विपक्षीय बैठक में इसपर चर्चा हुई। इसमें लीज के विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ। खास तौर से टाटा स्टील ने अपनी ओर से जो प्रस्ताव लीज नवीकरण को लेकर दिया है, उसी पर खास तौर से चर्चा हुई। हालांकि प्रशासन भी इस बात को लेकर प्रयासरत है कि राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह तय हुआ कि इस बार कंपनी के पास जो 10 हजार 852.27 एकड़ जमीन है। फिर से पूरी जमीन कंपनी को दी जाएगी। कंपनी वर्तमान में इसके एवज में करीब 26 लाख रुपये सालाना रेंट दे रही है, जो अब बढ़कर करीब 52 लाख सालाना हो जाएगी। बताया जाता है कि इससे पूर्व 2005 में जब लीज नवीकरण हुआ था,...