जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- टाटा मोटर्स जमशेदपुर अब एक अक्तूबर से वाणिज्यिक वाहनों की कंपनी बन गई है। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक व यात्री वाहन पूरी तरह अलग-अलग हो गए। दोनों कंपनियों के अलग-अलग प्रबंधन भी सक्रिय हो गए हैं। अब जमशेदपुर के मदर प्लांट में सिर्फ वाणिज्यिक वाहन ही बनेंगे। कंपनी का नया नाम टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड हो गया। कागजी प्रक्रिया पूरी हो गई है, अब जगह-जगह कंपनी का नाम भी लिखा जाएगा। इसके बाद प्लांट में 8500 कर्मचारियों के गेट पास व अन्य जरूरी कागजात पर भी कंपनी के नए नाम अंकित होंगे। टाटा मोटर्स का जमशेदपुर प्लांट 1945 में स्थापित हुआ था, जिसे कंपनी का पहला व सबसे पुराना मैन्युफैक्चरिंग हब माना जाता है। टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट का नाम बदलने के बाद यहां की यूनियन का नाम भी बदलना तय है। यूनियन के शीर्ष नेतृत्व का...