जमशेदपुर, मार्च 30 -- टाटा कमिंस के बाद टाटा मोटर्स ने भी अपने जमशेदपुर प्लांट में चार दिनों के ब्लॉक क्लोजर की घोषणा कर दी है। इस संबंध में गुरुवार को प्लांट हेड रविींद्र कुलकर्णी के हस्ताक्षर से अलग-अलग तीन सर्कुलर जारी किया गया है। पहले सर्कुलर के मुताबिक एल-6 ग्रेड और इससे ऊपर ग्रेड के कर्मचारियों के लिए 30 मार्च को ब्लॉक क्लोजर रहेगा। दूसरे सर्कुलर के मुताबिक 1 अप्रैल को कंपनी में काम होगा। इस दिन काम के बदले दूसरे दिन अवकाश दिया जाएगा, जिसकी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। तीसरे सर्कुलर के तहत 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक ब्लॉक क्लोजर रहेगा। इस तरह कंपनी में चार दिन ब्लॉक क्लोजर लिया गया है, एक दिन कार्यदिवस का समायोजन किया गया है, जबकि 31 मार्च को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। ऐसे में कंपनी 6 दिनों की बंदी के बाद 5 अप्रैल क...