जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- जमशेदपुर। टाटा पावर ने अपने मुंबई स्थित मुख्यालय में एनर्जी इनसाइट्स एंड इनोवेशन लैब का सोमवार को शुभारंभ किया। इस लैब का उद्घाटन टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा, एलएसई में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर और आईजीसी एवं ईईई रिसर्च प्रोग्राम के निदेशक प्रोफेसर रॉबिन बर्गेस और आईजीसी के कार्यकारी निदेशक डॉ. जोनाथन लीपे ने किया। इस दौरान दक्षिण एशिया के व्यापार आयुक्त और पश्चिमी भारत के लिए ब्रिटिश उप उच्चायुक्त हरजिंदर कांग और आईएसआई और आईजीसी आईएसजीएच के प्रोफेसर डॉ चेतन घाटे भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...