जमशेदपुर, मई 15 -- देश की प्रमुख एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही और पूरे वर्ष के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने लगातार 22वीं तिमाही में अपनी मजबूत वृद्धि दर को बनाए रखते हुए 25% साल-दर-साल की दर से 1,306 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ (पीएटी) और 7% की दर से 17,328 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। उत्पादन, ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (टीएंडडी) और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे मुख्य व्यवसायों में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत चौथी तिमाही में ईबीआईटीडीए 14% बढ़कर 3,829 करोड़ रुपये हो गया। कोर बिजनेस ने साल-दर-साल 52% की बढ़ोतरी दर्ज की और कर पश्चात मुनाफा 1,541 करोड़ रुपये पहुंच गया। सौर रूफटॉप व्यवसाय में 1.5 लाख इंस्टॉलेशन का कीर्तिमान, तिरुनेलवेली प्लांट में सभी मॉड्यूल और सेल लाइनों...