धनबाद, नवम्बर 20 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में बुधवार को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। मौके पर विद्यालय के गणित विषय के विभागाध्यक्ष सुमित कुमार ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उपस्थित शिक्षकों और बच्चों ने भी पुष्प अर्पित किया। सातवीं कक्षा के बच्चों ने इंदिरा गांधी पर आधारित लघु नाटिका तथा भाषण प्रस्तुत किया। नौवीं कक्षा की अमीरा ने इंदिरा पर आधारित कविता पढ़ी। कार्यक्रम संचालन हिंदी शिक्षिका कुमारी प्रियदर्शनी और संगीत शिक्षक अभिषेक पाठक ने किया। मौके पर हिंदी के विभागाध्यक्ष अमरेश नंदन सिंह भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...