जमशेदपुर, फरवरी 27 -- राष्ट्रीय ओरल पैथोलॉजिस्ट दिवस के अवसर पर अवध डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ओरल और मैक्सिलोफेशियल पैथोलॉजी विभाग ने टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी (टीएसजेडएस) के सहयोग से एक जागरूकता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जूलॉजिकल पार्क के कर्मचारियों, श्रमिकों और आगंतुकों को तंबाकू छोड़ने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक और प्रेरित करना था। इस दौरान पार्क के डिप्टी डायरेक्टर (जीए) डॉ. नईम अख्तर और डिप्टी डायरेक्टर (वेट) डॉ. माणिक पालित ने जू के कर्मचारियों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। अवध डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सा विशेषज्ञों, डॉ. राजीव भूषण और डॉ. अभिजीत ने अभियान की कमान संभाली। उनके साथ कॉलेज के 12 बीडीएस छात्र भी सक्रिय रूप से श...