जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- जमशेदपुर। रेल संघर्ष समिति के नेतृत्वकर्ता ज्योति मिश्रा ने कांग्रेस प्रेक्षक एवं गुजरात के नौसेरा विधायक अनंत पटेल से सर्किट हाउस में मुलाकात की। उन्होंने टाटा-जयनगर ट्रेन को रोज चलाने और नए कोच लगाने की मांग रखी। समिति ने कहा कि फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में केवल एक दिन चल रही है, जबकि जमशेदपुर और आसपास करीब तीन लाख मिथिलांचलवासी रहते हैं, जिनकी लंबे समय से यह मांग रही है। यह संघर्ष तीस वर्ष से जारी है और लोकसभा चुनाव के दौरान रेल नहीं तो वोट नहीं आंदोलन के बाद ही ट्रेन की शुरुआत हुई। बैठक में समिति ने यह भी निवेदन किया कि ज्योति मिश्रा को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाए, क्योंकि उनकी पकड़ सभी समुदाय में है। प्रतिनिधिमंडल में अनवर अहमद, विनोद मिश्रा, राजकुमार ठाकुर, रश्मि प्रियंका, माला रीता, नीलम विम...