जमशेदपुर, अगस्त 21 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (सीसीआई) शंकर झा को एसीएम (सहायक वाणिज्य प्रबंधक)के पद पर प्रोन्नति मिली है। वहीं, चक्रधरपुर में नियुक्त टाटानगर के पूर्व सीसीआई टीके मंडल को भी एसीएम बनाया गया है। दक्षिण पूर्व जोन से शंकर झा टाटा, टीके मंडल चक्रधरपुर, राउरकेला के सीटीआई जगरनाथ हेम्ब्रम, चक्रधरपुर के वाणिज्य प्रशिक्षक आकाश मुखी और हटिया के हिमांशु शेखर के एसीएम बनने का पत्र जारी हुआ। बताया जाता है कि शंकर झा 1 अप्रैल 2026 से एसीएम पद पर काम करेंगे जबकि, टीके मंडल और जगरनाथ हेम्ब्रम को तत्काल एसीएम पद पर नियुक्त किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...