नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक परिवहन समाधान प्रदाता वर्टेलो के साथ साझेदारी की है। टाटा मोटर्स ने कहा, दोनों कंपनियों ने संपूर्ण टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन खंड पर लागू आकर्षक किराये पर यानी 'लीज' समाधान पेश करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी से बस, ट्रक और मिनी ट्रक सहित इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों की एक विस्तृत शृंखला में ईवी अपनाने में तेजी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...