जमशेदपुर, मई 30 -- दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत आने वाली टाटानगर स्टेशन पार्किंग का टेंडर शुक्रवार को होना है। इस बार टेंडर शुल्क को डेढ़ गुना तक बढ़ा दिया गया है। इस साल टेंडर की प्रक्रिया ई ऑक्शन के माध्यम से होनी है। वहीं सेकेंड एंट्री गेट का ऑक्शन भी अलग किया जा रहा है। देर शाम तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और टेंडर किस कंपनी को मिला यह भी साफ हो जाएगा। वर्तमान में दोनों स्टेशन एंट्री गेट पर शैल इंजीनियरिंग पिछले समय से पार्किंग की देखरेख कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...