जमशेदपुर, फरवरी 1 -- टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर जल्द ही यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। चक्रधरपुर मंडल के आदेश पर रेलवे इलेक्ट्रिकल विभाग एक-दो दिनों में लिफ्ट लगाने का काम शुरू करेगा। स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप के निरीक्षण में भी लिफ्ट का मुद्दा रेल अधिकारियों ने उठाया था। मालूम हो कि अभी प्लेटफार्म नंबर एक पर फुट ओवरब्रिज पर जाने के लिए एक लिफ्ट काम कर रही है, जबकि स्टेशन के हर प्लेटफार्म पर भविष्य में लिफ्ट लगाने की योजना है। इससे दिव्यांग व सीनियर सिटीजन यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में सहूलियत होगी। इधर, चक्रधरपुर मंडल के अन्य नौ छोटे स्टेशनों (गम्हरिया, चाईबासा, सीनी, राजखरसावां व अन्य) पर 21 लिफ्ट लगाने की तैयारी है। चक्रधरपुर स्टेशन पर दो लिफ्ट लगाने का आदेश हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...