जमशेदपुर, जुलाई 4 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर नया इंक्वायरी काउंटर शुरू हो गया। इसके साथ ही ट्रेनों के परिचालन की सूचना के लिए नए यंत्र लगाए गए। बताया जाता है कि टाटानगर स्टेशन का पूछताछ केंद्र पहले छोटा था जहां एक साथ चार रेल कर्मचारियों को खड़े होने में दिक्कत होती थी। स्टेशन उपाधीक्षक वाणिज्य के कार्यालय विस्तार के दौरान पूछताछ केंद्र को भी बड़ा करने का काम शुरू हुआ था जो अब संपन्न हुआ है। इससे पूछताछ केंद्र में अब एक साथ 8-10 रेल कर्मचारी खड़े हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...