जमशेदपुर, मई 25 -- जमशेदपुर। सिख धर्मावलंबियों के पांचवें गुरु, शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिहाड़े (शहीदी दिवस) को समर्पित टाटानगर स्टेशन चौक गोलचक्कर पर को शबील का भव्य आयोजन किया गया। अकाली दल के रविंद्र सिंह ने सर्व प्रथम आनंद साहेब का पाठ एवं सरबत के भले की अरदास की, जिसके उपरांत राहगीरों के बीच प्रसादरूपी चना, शरबत, हलवा एवं मीठे ठंडे जल का भरपूर वितरण किया गया। करीब 10 हजार लोगों ने यह प्रसाद उत्साह के साथ ग्रहण किया। इस दौरान शाम करीब चार बजे तक टाटानगर स्टेशन चौक गुरवाणी की गूंज से भक्तिमय रहा। कई अतिथि हुए शामिल, सेवा में बढ़ाया हाथ इस धार्मिक आयोजन में शहर के कई प्रमुख लोग शामिल हुए और प्रसाद वितरण कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने के भागी बने। इनमें मुख्य रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदा...