जमशेदपुर, जून 22 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो स्थित एक स्टॉल से 31 हजार से ज्यादा रुपए चोरी हो गई। इससे इलस्टॉल संचालक राहुल दीवान ने टाटानगर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इंस्टॉल संचालक के अनुसार वह शौच के लिए गया था। इसी दौरान किसी ने उसके गल्ले से किसी ने रुपए निकाल ली। इधर केस दर्ज कर जीआरपी प्लेटफार्म नंबर 2 के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...