जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के मॉडल स्टेशन टाटानगर से बक्सर तक के लिए एक और ट्रेन 11 अक्तूबर से चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इसका आदेश 1 अक्तूबर को ही जारी किया था, पर परिचालन की तिथि निर्धारित नहीं की गई थी। यहां से गुजरने वाली बिलासपुर- पटना साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार बक्सर तक किया है। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने इसे 4 अक्तूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। टाटानगर से बिहार और बक्सर की यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लंबे समय से एक और ट्रेन के परिचालन शुरू करने की मांग हो रही थी। चक्रधरपुर रेलमंडल के यात्री सलाहकार समिति की बैठक में इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था। इस ट्रेन का परिचालन बढ़ने से बिहार के हजारों यात्रियों समेत उत्तर प्रदेश के बलिया एवं गाजीपुर से भी आवागमन में सहूलियत होगी। वर्तमान में यह ट्रेन...