जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- चक्रधरपुर मंडल के आरपीएफ उड़नदस्ता दल ने टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक राहुल कुमार सिन्हा प्रेम नगर टेल्को का निवासी है। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले स्टेशन परिसर से एक नोकिया मोबाइल फोन चोरी हुआ था। टीम ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से वही चोरी किया गया मोबाइल बरामद हुआ।आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में उसने मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की। टीम ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए रेल थाना टाटानगर के सुपुर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...