जमशेदपुर, जून 28 -- टाटानगर रेलवे यार्ड में एक बार फिर बारिश का पानी जमा हो गया, जिससे शुक्रवार को मालगाड़ियों के परिचालन में रेल कर्मचारियों को खासी परेशानी हुई। हालांकि, यात्री ट्रेनों के संचालन पर असर नहीं पड़ा। रेलकर्मी यार्ड की लाइनों से पानी निकालने में जुटे रहे। जलजमाव की सूचना पर चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया स्वयं टाटानगर पहुंचे। यहां टाटानगर के अधिकारियों ने मोटर पंप की मदद से जल निकासी का कार्य शुरू करा दिया। यार्ड में निरीक्षण के बाद डीआरएम ने स्टेशन इंजीनियर को जलजमाव से स्थायी समाधान निकालने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि गुरुवार रात हुई भारी बारिश के कारण लोको कॉलोनी की ओर से बहता पानी यार्ड की लाइनों पर जम गया। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण 19 जून को भी यार्ड की लाइन पर घुटनेभर पानी जमा हो गया था, जिस वज...