जमशेदपुर, अगस्त 8 -- जमशेदपुर। टाटानगर के नए क्षेत्रीय प्रबंधक रेल प्रबंधक समीर गौरव ने प्रभार संभाल संभाल लिया जबकि टाटानगर के पूर्व एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल ने प्रमोशन और तबादले की आदेश पर चक्रधरपुर मंडल में परिचालन प्रबंधक पद पर योगदान दिया है। रेलवे के अनुसार समीर गौरव टाटानगर से पूर्व चक्रधरपुर मंडल के ओडिशा स्थित बंडामुंडा में एरिया मैनेजर पद पर काम कर चुके हैं। टाटानगर में प्रभार संभालने पर दर्जनों रेल कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने नए एरिया मैनेजर का स्वागत किया। वहीं, मंडल परिचालन प्रबंधक बनने पर अभिषेक सिंघल को विदाई समारोह के साथ बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...