जमशेदपुर, जनवरी 21 -- जमशेदपुर। टाटानगर समेत हावड़ा मुंबई मार्ग पर ट्रेनों की लेटलतीफी दूर नहीं हो रही जबकि दो व्यवसायिक संगठन रेलवे से लगातार ट्रेनों को समय से चलाने की मांग कर रहे हैं।बताया जाता है कि, कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस के साथ आर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस जम्मू तवी और नीलांचल एक्सप्रेस लेट से टाटानगर पहुंची। इससे विभिन्न राज्यों के सैकड़ो यात्रियों को आवागमन में दिक्कत हुई। यात्रियों का आरोप है कि चक्रधरपुर मंडल में प्रवेश करने के बाद ही बिहार और मुंबई की ट्रेनें लेट होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...