जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- ट्रेन यात्रियों को ताजा और गुणवत्तापूर्ण खाना उपलब्ध कराने के लिए टाटानगर में दो नए बेस किचन खोले जाएंगे। आईआरसीटीसी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। सुंदरनगर में एक बेस किचन के लिए निरीक्षण किया जा चुका है। वर्तमान में जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में चार बेस किचन संचालित हैं, जबकि दो नए बेस किचन बनकर तैयार हैं। रेलवे से एनओसी मिलते ही इनसे ट्रेनों में भोजन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। जानकारों के अनुसार, ट्रेनों में खानपान संबंधी शिकायतें बढ़ने के बाद आईआरसीटीसी और रेलवे ने नए बेस किचन खोलने का निर्णय लिया है। अब वाणिज्य और खानपान विभाग इन किचनों की जांच की जिम्मेदारी निभाएगा, ताकि यात्रियों को शिकायत का अवसर न मिले। बेस किचन और ट्रेनों की पेंट्रीकार में नियमित जांच से पहले की तुलना में शिकायतें कम हुई हैं। फिलहाल, टा...