जमशेदपुर, जुलाई 14 -- चक्रधरपुर रेल मंडल में यार्ड और अन्य विकास कार्यों के कारण 15 जुलाई से 2 अगस्त तक कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस अवधि में कुल 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द या परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-राउरकेला मेमू, बरकाखाना-टाटानगर मेमू, आसनसोल-टाटानगर मेमू ट्रेनों का परिचालन 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द रहेगा। बड़बिल-टाटानगर मेमू ट्रेन 15, 22 और 29 जुलाई को नहीं चलेगी। वहीं, आद्रा रेल मंडल में लाइन ब्लॉक के चलते झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन 14 और 16 जुलाई को रद्द रहेगी। इसके अलावा, उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन 15, 18, 21, 25, 28 जुलाई और 1 अगस्त को टाटानगर के बजाय कटक, संबलपुर व झारसुगुड़ा होकर चलेगी। साउथ बिहार एक्...