जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- जमशेदपुर। खड़गपुर रेल मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण 2 से लेकर 13 अक्तूबर तक लाइन ब्लॉक होगा। इससे खड़गपुर आद्रा और चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली दो दर्जन लोकल ट्रेनें रद्द रहेगी जबकि टाटानगर से गुजरने वाली आधा दर्जन लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रद्द करने की योजना है। बताया जाता है कि खड़गपुर मंडल के लाइन ब्लॉक से भुवनेश्वर मार्ग की ट्रेनों का भी परिचालन प्रभावित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...