मिर्जापुर, अगस्त 21 -- 33/11 केवी सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र से पोषित 11 केवी फीडर नंबर एक व दो के द्वि-भाजन कार्य के लिए टाऊन नगर एक व दो के साथ ही सखौरा उपकेंद्र से पोषित टाउन नंबर के पोषक के कारण गुरुवार से शनिवार तक सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक शट-डाउन लिया जाएगा। इसके चलते पुलिस लाइन,पांडेयपुर,तहसील चौराहा,महुअरिया,भटवा की पोखरी,गिरधर का चौराहा,वासलीगंज, रामबाग, सिटी कोतवाली, कदमतर, बसनही बाजार, गोसाई तालाब, रमईपट्टी आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। नगरीय विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता मनीष श्रीवास्तव ने उपभोक्ताओं से पेयजल आदि की अग्रिम व्यवस्था कर लेने की अपील की है। सीनियर महिला एथलेटिक्स,बैडमिंटन चयन ट्रायल्स 23 को प्रदेश स्तरीय महिला खेल समारोह,समन्वय जूनियर बालक/बालिका,पं.दीनदयाल उपाध्याय सीनियर पुरुष प्रतियोगिता...