बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- टाउन हॉल में 25 को लगेगा लोन कैंप एमएसएमई योजना के तहत लिया जाएगा आवेदन बिहारशरीफ, निज संवाददाता। टाउन हॉल में पंजाब नेशनल बैंक 25 जुलाई को मेगा लोन कैंप लगाएगा। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) योजना के तहत आवेदन लिए जाएंगे। जिला अग्रणी प्रबंधक (एलडीएम) श्रीकांत सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने इच्छुक युवाओं को कागजात के साथ इस शिविर में शामिल होकर इसका लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों को लोन की राशि भी दी जाएगी। बैंक उद्यमियों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। जो पहले से कोई उद्योग या कल कारखाना चला रहे हैं, वे भी इस शिविर में आकर अपने कारोबार को बढ़ाने को लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...