भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सांस्कृतिक संस्था आलय सोमवार को टाउन हॉल में चर्चित नाटक कोर्ट मार्शल का मंचन करने जा रही है। निर्देशक डॉ. चैतन्य ने बताया कि इस बार नाटक की डिजाइन में खास बदलाव किया गया है। कार्यक्रम में सभी दर्शकों के लिए निःशुल्क प्रवेश होगी। उन्होंने बताया कि स्वदेश दीपक लिखित यह नाटक पूरे देश में चर्चित है। इस बार प्रस्तुति में डॉ. चैतन्य, शशिकांत, रंजीत मिश्रा, राहुल कुमार झा, ब्रजकिशोर विक्रम, आशीष कुमार, अपूर्व गौरव, सलमान अनवर, सूरज कुमार आदि भूमिकाएं निभाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...