मुजफ्फर नगर, मई 29 -- नगर पालिका की आगामी तीन जून को सुबह 11 बजे सभागार में बोर्ड बैठक होने जा रही है। नगर पालिका ने बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा तैयार करते हुए सभी 55 सभासद और अधिकारियों को जारी किया है। एजेंडे में टाउन हाल रोड के सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव रखा गया है। इस पर नगर पालिका करीब 70 लाख रुपये खर्च करने जा रही है। वहीं डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के लिए नई कम्पनी पर सवा लाख रुपये खर्च करेगी। बोर्ड बैठक में कांवड यात्रा से संबंधित भी प्रस्ताव पर स्वीकृति की मोहर लगेंगी। नगर पालिका की कई माह के बाद बोर्ड बैठक होने जा रही है। तीन जून को होने जा रही बोर्ड बैठक के लिए 143 प्रस्ताव वाला एजेंडा जारी किया गया है। पालिका ने नई कंपनी जेएस एनवायरो सर्विस प्रा.लि. दिल्ली के साथ तीन साल के लिए सफाई को लेकर अनुबंध किया है। पालिका प्रत्येक माह 1.25 लाख...