रुडकी, जून 28 -- उत्तराखंड नगरीय फेरी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम में अफसरों को ज्ञापन देते हुए टाउन वेंडिंग कमेटी गठन करने की मांग की है। बताया कि फेरी नियमावली की लगातार अनदेखी की जा रही है। नगर में अतिक्रमण लगने का यह भी एक प्रमुख कारण है। समिति ने कमेटी गठन करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सूरज कुमार, विनोद कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...