हरदोई, जुलाई 2 -- मल्लावां। मंगलवार को सुबह टाउन फीडर फाल्ट में होने से लगभग 10 घंटे से भी ज्यादा समय तक उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली। जिससे भीषण गर्मी में लोग परेशान हो गए। जिससे सैकड़ो उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली। उपभोक्ता राकेश कुमार, दिलीप कुमार, अनुज, दीपक, कुलदीप, ओम प्रकाश, राम अवतार ने बताया कि आए दिन फाल्ट हो जाने के कारण 5 से लेकर 8 व 10 घंटे तक सप्लाई बाधित रहती है। ऐसी भीषण गर्मी में लोग परेशान हो जाते हैं। बीकापुर से 33 केवी लाइन में पिछले कई दिनों से बराबर फॉल्ट हो रहा है। मंगलवार को सुबह सात बजे टाउन फीडर फॉल्ट में आ गई। उसके बाद में फिर सप्लाई आई। फिर लगभग 1:00 बजे से टाउन फीडर फॉल्ट में आ गया और देर शाम तक फाल्ट को कर्मचारी ढूंढ नहीं पाए थे। जिससे सैकड़ो उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पाई। उपभोक्ताओं ने डीएम से मांग कि म...