लोहरदगा, नवम्बर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में नदिया स्कूल मिनी स्टेडियम में चल रहे लोहरदगा प्रीमियर लीग के तीसरे दिन के मैच में टाउन टाइटन ने किस्को किंग को 2-0 से हराया। जबकि समाचार लिखे जाने तक पेशरार पैंथर और भंडरा बुल्स के बीच कड़े मुकाबले का मैच देर रात तक जारी था। मौके पर मुख्य अतिथि डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुजम्मिल अहमद थे। डीएसपी समीर तिर्की ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि पहली बार लोहरदगा में इस तरह का आयोजन हुआ है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसका फायदा यहां के स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा। सांसद सुखदेव भगत का यह प्रयास सराहनीय है। खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्...