कटिहार, दिसम्बर 9 -- कटिहार, निप्र मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सदर विधायक की अनुशंसा पर टाउन क्लब व्यायामशाला को जिम संबंधी उपकरण उपलब्ध कराया गया। बताते चलें कि विधायक निधि से टाउन क्लब का जीर्णोद्धार व नए भवन का निर्माण कार्य 15 लाख की प्राक्कलित राशि से कराई जाएगी। इसको लेकर ले आउट का काम पूरा कर लिया गया है। सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि टाउन क्लब के भवन निर्माण व व्यायामशाला के लिए जिम संबंधी उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर विधानसभा चुनाव के पूर्व अनुशंसा की गई थी। आदर्श आचार संहिता के कारण इसमें विलंब हुआ। जिम के लिए उपकरण उपलब्ध हो गया है। जल्द ही टाउन क्लब के भवन निर्माण का कार्य भी शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...