वाराणसी, जुलाई 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल-डिस्कॉम के एमडी शंभु कुमार ने सोमवार देर रात कांवर यात्रा मार्गों और टाउनहाल उपकेंद्र का निरीक्षण किया। सूचना के बाद भी चौक उपकेंद्र के एसडीओ चंद्रकांत मेहता मौके पर नहीं पहुंचे। जबकि, टाउनहाल उपकेंद्र के जेई संजय कुमार देरी से पहुंचे। रात करीब 11 बजे उपकेंद्र पहुंचे एमडी ने सबसे पहले शटडाउन चेकलिस्ट देखी। जो खाली थी। फ्यूज वायर नहीं था और उपकेंद्र के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के लग पर रेड हॉट स्पॉट पाया गया। उसका सीटी बॉक्स भी खुला मिला। ट्रांसफार्मर का फ्यूज सिस्टम खराब मिला। इस दौरान एसडीओ नहीं पहुंचे थे। अवर अभियंता भी देर से पहुंचे थे। इस पर एमडी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके बाद उन्होंने मैदागिन से लेकर चौक तक कांवर मार्गों का निरीक्षण किया। केबिल बॉक...