पलामू, फरवरी 19 -- मेदिनीनगर। कचहरी परिसर में टाईपिस्ट का कार्य करने वाले डोमन प्रजापित के आकस्मिक निधन पर शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। टाईपिस्ट संघ के सचिव त्रिवेणी शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से डोमन हृदय रोग से पीड़ित थे। रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। मंगलवार को कचहरी परिसर में सभा कर टाईपिस्टों ने दिवंगत डोमन की कार्य कुशलता व उनके उत्तम व्यवहार की चर्चा करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर टाईपिस्ट छवि पांडेय, राकेश सिन्हा सहित अन्य सहकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...