रामपुर, सितम्बर 27 -- स्वार में गुरुवार की रात टाइल्स शोरूम के ताले तोड़कर चोर दराज में रखी 25 हजार रुपये की नकदी, इन्वर्टर के बैटरे आदि समेत लाखों रूपये का समान चोरी कर ले गए। टाइल्स स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। कोतवाली के गांव नानकार रानी मझरा बालानगर निवासी मोहम्मद बिलाल पुत्र अकबर अली की स्वार रामपुर मार्ग स्थित एसबीआर अस्पताल के निकट टाइल्स का शोरूम है। शोरूम स्वामी गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर आ गया। रात को किसी समय चोर शोरूम का लोहे का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गए। चोरों ने अंदर घुस कर मेज की दराज के ताले तोड़ कर उसमें रखी 25 हजार रूपये की नकदी, दो बड़े बैटरे एवं टाइल्स आदि लाखों रुपये का समान चोरी कर ले गए। शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने शोरूम के...