महाराजगंज, सितम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौक बाजार में उन्नति फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण चल रहा है। द्वितीय बैच के नौवें दिन छात्र-छात्राओं को टाइम मैनेजमेंट विषय पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षक सुभाष ने कहा कि टाइम मैनेजमेंट यानी समय प्रबंधन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने लक्ष्यों और कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा कर सकता है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर प्राथमिकता तय करना जरूरी है। कार्यों की सूची बनाकर उन्हें समय सीमा में पूरा करने से न केवल कार्यक्षमता बढ़ती है, बल्कि सफलता भी सुनिश्चित होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अनावश्यक विचलन से बचें, समय-समय पर ब्रेक लें और एकाग्रता के साथ कार्य करें।

हिंदी हिन्...