हाथरस, दिसम्बर 18 -- हाथरस, संवाददता। फरवरी माह में सीबीएसई व यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं का आगाज होगा। परीक्षाओं को लेकर तैयारियों को तेज कर दिया गया है। विद्यालयों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को टाइम मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी जा रही है। शिक्षाविदों का मानना है कि टाइम मैनेजमेंट के जरिए परीक्षार्थी बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं। 17 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड तथा 18 फरवरी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षाओं को लेकर तैयारियों को तेज कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वो समय से परीक्षार्थियों का कोर्स पूरा कराए। परीक्षार्थी भी अब अधिक से अधिक अंक पाने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं अब व...