प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 15 -- प्रतापगढ़। आवेदकों की लगातार शिकायत पर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार ने कार्यालय में तैनात टाइपिस्ट प्रशांत सिंह को निलंबित कर महुली स्थित एमआरएफ सेंटर से अटैच कर दिया। उन्होंने टाइपिस्ट के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर एक महीने में रिपोर्ट मांगी है। शहर के टक्करगंज मोहल्ले के अनिल प्रताप सिंह और महुली निवासी तकदीरुननिशा ने ईओ को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि टाइपिस्ट उनकी पत्रावली को बिना कारण बताए रोक दिया है। इस बाबत ईओ राकेश कुमार ने टाइपिस्ट प्रशांत सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन उन्होंने निर्धारित तिथि तक कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में ईओ ने उन्हें सस्पेंड कर एमआरएफ सेंटर से अटैच कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...