कौशाम्बी, जुलाई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के उचरावां निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र होरीलाल ने स्थानीय चौराहे पर जन सेवा केंद्र खोल रखा है। उसने बताया कि शुक्रवार की शाम वह अपने केंद्र पर बैठा था। तभी विपक्षी जगमोहन उर्फ झगड़ू व रवि आए और अकारण गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर घायल का मेडिकल कराया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...