लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश के टाइगर रिजर्व में इस वर्ष पर्यटन सत्र 15 जून से बंद हो जाएगा। इस संबंध में प्रदेश की प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीवन एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक अनुराधा वेमूरी ने आदेश जारी कर दिया है। मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व, वन संरक्षक रानीपुर टाइगर रिजर्व और प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व से प्राप्त रिपोर्ट और मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के आधार पर वर्षाकाल की अग्रिम संभावना को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...