बेगुसराय, जून 2 -- बखरी। निज संवाददाता बीते दिनों टाइगर मोबाइल जवान की गिरफ्तारी ने पक्ष और विपक्ष खेमा में सियासी गर्मी बढ़ा दी है। सोमवार को सीपीआई कार्यालय में विधायक सूर्यकांत पासवान ने प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ कुंदन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एसडीपीओ शराब माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं और जवानों की गिरफ्तार ने भी इसकी पुष्टि की है। विधायक ने सवाल उठाया कि जब जवान पकड़े गए तो 135 कार्टून शराब कहां गायब हो गई। उन्होंने एसडीपीओ के मोबाइल की जांच और मामले के उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही कहा कि स्थानीय थाना पुलिस की मिलीभगत से सूखा नशा और नशे का धंधा फल-फूल रहा है। नगर क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं और पुलिस की नाकामी पर भी उन्होंने चिंता जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...