रामपुर, सितम्बर 20 -- मंसब अली स्पोर्ट स्टेडियम टांडा में चल रहे खान कप फुटबाल टूर्नामेंट में शुक्रवार को टाइगर क्लब ने शाइनिंग क्लब से 3-2 से शिकस्त देकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। मैच के पहले हाफ शुरू होते ही शाइनिंग क्लब ने ताबड़तोड़ आक्रमण करना शुरू किया और मैच के दूसरे मिनट में ही शाइनिंग क्लब के फ़ुजैल ने अरफात के पास द्वारा पहला गोल किया। उधर पलटवार करते हुए टाइगर क्लब के खिलाड़ी नफीस ने गोल कर मैच बराबरी पर खड़ा कर दिया। दूसरे हाफ में शाइनिंग क्लब की टीम ने गोल कर दो गोल की बढ़त बनाई, लेकिन अंतिम समय में टाइगर क्लब के नफीस ने गोल कर मैच बराबरी पर कर दिया। मैच 2-2 गोल के साथ बराबरी पर समाप्त हुआ। मैच रेफरी सगीर गुड्डू ने पांच पांच पेनाल्टी शूट लगवाने का फैसला लिया। जिसमें टाइगर क्लब ने 3-2 के गोल के अंतर से मैच जीतकर अगले रा...