मथुरा, नवम्बर 17 -- मथुरा। अधिवक्ता प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 8 के लीग मैचों में रविवार को रोमांचक मुकाबले हुए। पहले मैच में रॉयल स्टार एडवोकेट इलेवन ने डेयर डेविल्स एडवोकेट इलेवन को चार विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में टाइगर एलेवेन ने नाइट राइडर को 39 रन से मात दी। डेयर डेविल्स के कप्तान उत्तम सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी संभाली। उन्होंने 20 ओवर में 10 विकेट पर 118 रन बनाए। अजय जडेजा ने 30, पूर्व चतुर्वेदी एवं सुमित रावत ने 18-18 रन बनाए। रॉयल स्टार के राघवेंद्र चौधरी ने 5 एवं माधव गौतम ने 2 विकेट झटके। जबाब में रॉयल स्टार ने चार विकेट से जीत हासिल की। इसके अंशुल भारद्वाज ने 32 एवं देवकीनंदन टोनी ने 22 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच राघवेंद्र सिंह रहे। दूसरे मैच में टाइगर के कप्तान अनिल शर्मा ने पहले बल्लेबाजी संभाली। उन्होंने 20 ओवर में 5 ...